बाल योगी श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ ट्रस्ट के संस्थापक ने अपने पिता की पांचवीं पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन किया




अंबाला शहर के जैन बाजार में अमित जैन जो सिद्ध बाबा बालक नाथ ट्रस्ट के संस्थापक है सबसे पहले उन्होंने अपने पिता पुरषोतम दास जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने अपने पिता पुरषोतम दास जैन की पांचवीं पुण्यतिथि पर जलेबी, कुलचे छोले, खस्ता कचोरी का भंडारा लगाया जिसमे शहर के नामी हस्तियों ने भी अपनी हाजरी लगवाई जिसमे विकास अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल प्रमुख हैं अमित जैन हर वर्ष अपने पिता पुरषोतम दास जैन को याद करते हैं और आपको बता दें कि उनके पिता पुरषोतम दास जैन जलेबी खाने ओर खाने के शौकीन थे किसी भी आय हुए अतिथि को वो बिना जलेबी खिलाए जाने नहीं देते थे बारिश होने के बाद भी कार्यक्रम में अंबाला के काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की ओर भंडारे के व्यंजनों का स्वाद चखा।