विश्व शांति सेवा एवं सम्मान संगठन द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित



अंबाला : राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर आज अंबाला शहर की जानी मानी समाज सेवी संस्था विश्व शांति सेवा एवं सम्मान संगठन की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन “प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र” (शहरी) रविदास माजरी, अंबाला शहर के प्रांगण में किया गया। संगठन संरक्षक श्री हरिंदर शर्मा, महासचिव राजेश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मोहिंदर सिंह रिंकू तथा प्रमोद गर्ग ने चिकित्सक दिवस पर सभी चिकित्सकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संगठन की ओर से डॉक्टर पीयूष मेडिकल ऑफिसर, डाक्टर दीपाली असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर, डॉक्टर आर्य असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर,सोनिया, अर्चना, शालू, गुरप्रीत, ऊषा, नीरजा तथा सुनीता को भारतीय संस्कृति का प्रतीक अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया तथा सभी को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की बधाई दी। बधाई संदेश देते हुए राजेश अग्रवाल ने बताया कि हमारे समाज में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों को भगवान का दूसरा रुप माना जाता है और निसंदेह आप सभी इस उपमा के पात्र हैं। आपकी निस्वार्थ सेवाएं सदैव मानव कल्याण के लिए समर्पित है और आप दिन-रात अपने स्वास्थ्य की फिकर न करते हुए रोगियों की सेवा में लगे रहते हैं। आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर विश्व शांति सेवा एवं सम्मान संगठन आपकी इसी सेवा भावना को नमन करता है वंदन करता है अभिनंदन करता है। सम्मान समारोह के अंत में डॉ पीयूष गोयल ने संगठन का हार्दिक धन्यवाद करते हुए सभी का आभार जताया। संगठन द्वारा आज ही के दिन मनाये जा रहे राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस तथा राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस की भी सभी डाक कर्मचारी भाइयों और सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट भाइयों को शुभकामनाएं दी। आप सभी की सेवाएं समाज के लिए अतुलनीय प्रेरणा स्रोत हैं और संगठन परिवार आप सबके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं संप्रेषित करता है।