टीडीआई बनी कर्ज-मुक्त कंपनी, 2,000 करोड़ रुपये ऋण चुकाया

0
tdi

(दुर्गेश गाजरी)

नयी दिल्ली, 29 जुलाई : रियल एस्टेट कंपनी टीडीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने अपना 2,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है और अब यह ऋण-मुक्त कंपनी बन गई है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि वह ‘‘ अब पूरी तरह से कर्ज मुक्त है। उसने बिना किसी पुनर्गठन, निपटान या छूट के 2,000 करोड़ रुपये के सभी बकाया दायित्वों का भुगतान कर दिया है।’’

टीडीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्तमान में संपत्ति के एकीकरण और टाउनशिप एवं वाणिज्यिक संपत्तियों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

टीडीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रबंध निदेशक अक्षय तनेजा ने कहा, ‘‘ ऋण-मुक्त बनना हमारी परिवर्तन यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह वित्तीय अखंडता को बनाए रखते हुए हमारे दीर्घकालिक अनुशासन और जमीन स्तर पर प्रदर्शन करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *